पुणे: सेना-पुलिस में मारपीट, 40 पर केस - Zee News हिंदी

पुणे: सेना-पुलिस में मारपीट, 40 पर केस

पुणे : यातायात नियमों के उल्लंघन को लेकर आज शाम सेना के कुछ जवानों और पुलिस के बीच झड़प और मारपीट हुई, जिससे तनाव फैल गया। हालांकि इस घटना के बाद 40 लोगों पर केस दर्ज कर लिया गया है।

 

घटना के एक दिन बाद आज सेना ने कहा कि वह किसी भी तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करेगी और घटना में शामिल जवानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

कल रात शहर के एक व्यस्त चौक पर एक यातायात पुलिसकर्मी द्वारा कॉलेज फार मिलिट्री इंजीनियरिंग (सीएमई) के दो जवानों को एक ‘प्रवेश निषेध’ क्षेत्र में जाने से रोकने पर यह लड़ाई शुरू हुई। यातायात पुलिसकर्मी के रोकने से गुस्साये जवानों के एक समूह ने कथित तौर पर सांभाजी पुल इलाके के एक चौकी पर तोड़फोड़ की और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को पीटा। इन पुलिसकर्मियों में दो महिला पुलिसकर्मी भी शामिल थीं। जवानों ने घटनास्थल की तस्वीर खींच रहे फोटोग्राफरों को भी पीटा।

 

सेना के दक्षिणी कमान के प्रवक्ता ने आज कहा , ‘सेना अनुशासनहीनता का कोई भी मामला बर्दाश्त नहीं करेगी। घटना में शामिल जवानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’  डीसीपी संजय जाधव ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और सेना के 40 जवानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 1, 2012, 19:00

comments powered by Disqus