Last Updated: Thursday, March 7, 2013, 14:48
भुवनेश्वर : दैनिक ट्रेनों में भीड़ को ध्यान में रखते हुए ईस्ट कोस्ट रेलवे गर्मियों में साई नगर शिरडी और पुरी के बीच विशेष गाड़ियां चलाएगी। रेलवे द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, 02745 साई नगर शिरडी-पुरी विशेष रेलगाड़ी पांच अप्रैल से 28 जून तक हर शुक्रवार को पुरी से रात 11 बजकर 35 मिनट पर चलेगी और रविवार को सुबह आठ बजकर 25 मिनट पर शिरडी पहुंचेगी।
सात अप्रैल से 30 जून तक यह ट्रेन हर रविवार को अपराह्न एक बजे शिरडी से रवाना होगी और अगले दिन रात दस बजकर 55 मिनट पुरी पहुंचेगी। विज्ञप्ति के अनुसार, इस ट्रेन में एक वातनुकूलित द्वितीय शयनयान, दो वातानूकुलित तृतीय शयनयान, नौ शयनयान श्रेणी के डिब्बे, छह सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बे और एक रसोईयान होगा।
ट्रेन खुर्दा रोड, भुवनेश्वर, ढेंकानाल, तालचेर रोड, संबलपुर, बारगढ रोड, बालनगीर, तितलागढ़, कांटाबांजी, रायपुर, दुर्ग, गोंडिया, नागपुर, वर्धा, बादनेरा, अकोला, भुवनेश्वर, मनमाड, कोपारगांव और पुंटाम्बा में रुकेगी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 7, 2013, 14:48