Last Updated: Wednesday, May 1, 2013, 00:05

कोलकाता : सारदा समूह के अध्यक्ष सुदीप्त सेन राज्य भर में चल रहे विरोध प्रदर्शन से बेपरवाह दिख रहे हैं। हालांकि वह पुलिस के साथ जांच में सहयोग कर रहे हैं। सेन पर हजारों निवेशकों को चूना लगाने का आरोप है।
यह पूछे जाने पर कि क्या सेन विरोध प्रदर्शनों या अपनी सजा की मांग से चिंतित है तो एक अधिकारी ने आज बताया, ‘‘नहीं। वह उसके बारे में चिंतित नहीं है।’’ उन्होंने बताया, ‘‘उसने न तो दुख प्रकट किया है और न ही गुस्सा जाहिर किया है। जब पुलिस उससे पूछताछ करती है तो वह बेपरवाही से बैठा रहता है।’’
जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ बिधाननगर पुलिस के अधिकारियों ने सेन और सारदा समूह की निदेशक और उनकी विश्वासपात्र देबजानी मुखर्जी से आज पूछताछ की। बिधाननगर पुलिस उपायुक्त ने कहा, ‘‘वह हमारे साथ सहयोग कर रहा है। जांच सही तरीके से चल रही है।’’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 1, 2013, 00:05