पुलिस के साथ मुठभेड़ में 8 नक्सली ढेर

पुलिस के साथ मुठभेड़ में 10 नक्सलियों की मौत

रायपुर : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दस नक्सलियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए हैं। घटनास्थल से ग्यारह स्वचालित बंदूकें भी बरामद की गई हैं। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक हिमांशु गुप्ता ने आज ‘पीटीआई’ को बताया कि पुअर्ती गांव के पास के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना के आधार पर आज सुबह आंध्र प्रदेश की ग्रे-हाउंड पुलिस और जिला पुलिस बल के संयुक्त दल ने तलाशी अभियान शुरू किया।

उन्होंने कहा, ‘‘सुरक्षाबलों के दिखते ही नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में नौ विद्रोही मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।’’ गुप्ता ने बताया कि मारे गए नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं और मुठभेड़ की जगह से ग्यारह स्वचालित बंदूकें भी बरामद की गई हैं। हालांकि दिल्ली में बैठे सीआरपीएफ के ही एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस मुठभेड़ में दस नक्सली मारे गए हैं। जंगल में तलाशी अभियान अभी जारी है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 16, 2013, 12:03

comments powered by Disqus