Last Updated: Wednesday, July 24, 2013, 16:40

मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा ने बुधवार को पांच विधायकों के निलंबन को वापस ले लिया। इन विधायकों ने इस साल मार्च में कथित तौर पर विधानसभा परिसर में एक पुलिसकर्मी पर हमला किया था।
यह घोषणा करते हुए संसदीय कार्य मंत्री हषर्वर्धन पाटिल ने सदन को सूचित किया कि पार्टियों के नेताओं के एक समूह की बैठक और घटना की जांच के लिए वरिष्ठ विधायक गणपतराव देशमुख की अध्यक्षता में गठित समिति की सिफारिशों के बाद निलंबन को वापस लिया जा रहा है।
विधायक राम कदम (मनसे), क्षितिज ठाकुर (बहुजन विकास अगाड़ी), राजन साल्वी (शिवसेना), प्रदीप जायसवाल (निर्दलीय) और जयकुमार रावल (भाजपा) को राज्य विधानसभा के बजट सत्र के दौरान तब निलंबित कर दिया गया था जब उन्होंने विधानभवन परिसर में सचिन सूर्यवंशी की पिटाई कर दी।
पुलिस अधिकारी की तब पिटाई की गई जब उन्होंने ठाकुर के वाहन को रोका और बांद्रा वर्ली सी लिंक पर तेज गति से वाहन चलाने के लिए उनपर जुर्माना लगाया। ठाकुर, कदम और 14 अन्य के खिलाफ मरीन ड्राइव थाने में 19 मार्च को एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी। दो विधायकों के खिलाफ हमला, डराने-धमकाने, दंगा आदि को लेकर मामला दर्ज किया गया था। दोनों को 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था लेकिन अदालत ने 25 मार्च को उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया था।
जब राज्य विधानसभा का मानसून सत्र इस महीने शुरू हुआ तो विपक्ष ने मांग की थी कि चूंकि मामले में सवाल के घेरे में आया पुलिसकर्मी काम पर लौट आया है इसलिए विधायकों का निलंबन वापस लिया जाना चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष दिलीप वालसे पाटिल ने तब कहा था कि यह फैसला सरकार और विपक्ष को करना है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 24, 2013, 16:40