Last Updated: Tuesday, May 22, 2012, 09:04
बदायूं: उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के उझानी क्षेत्र में चोरों ने पंजाब नेशनल बैंक की समूचा एटीएम ही उखाड़ ले गये। इस एटीएम उपकरण में पांच लाख से ज्यादा रुपये थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रतन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उझानी थाना क्षेत्र के कछला कस्बे में एक चौराहे पर स्थित पीएनबी के एटीएम को कल देर रात अज्ञात चोरों ने उखाड़ लिया और ट्रक पर लादकर कुछ दूर ले गये। बाद में चोरों ने एटीएम को काटकर उसमें रखे पांच लाख 30 हजार रुपये निकाल ले गये।
उन्होंने बताया कि एटीएम कक्ष में कोई सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था और ना ही उसमें कोई कैमरा ही लगा था। वारदात को अंजाम देने वाले चोरों की तलाश की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि कछला कस्बे में पिकनिक स्पाट होने के कारण बड़ी संख्या में लोगों के आने-जाने के मद्देनजर पीएनबी ने एटीएम लगाया था लेकिन उसने कोई सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं किया था।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 22, 2012, 14:40