पूरा गुजरात डर के साये में : केशुभाई - Zee News हिंदी

पूरा गुजरात डर के साये में : केशुभाई

अहमदाबाद : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी पर फिर से निशाना साधते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता केशुभाई पटेल ने आज आरोप लगाया कि इस सरकार में पूरा राज्य ‘डर के साये में’ जी रहा है।
मोदी के धुर आलोचक रहे पटेल चार वर्षों बाद फिर सक्रिय हुए हैं और दिसम्बर में राज्य विधानसभा चुनाव से पहले विभिन्न आम सभाओं में हिस्सा ले रहे हैं। भाजपा ने पटेल को पद से हटाकर 2001 में मोदी को वहां का मुख्यमंत्री बनाया था।

 

पटेल ने यहां रोहित समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘पाटीदार (पटेल) समुदाय के एक समारोह में मैंने पहले कहा था कि मेरा समुदाय डर के साये में जी रहा है लेकिन अखबारों को पढ़ने के बाद मुझे अहसास हुआ कि पूरा गुजरात डर के साये में है।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 13, 2012, 00:20

comments powered by Disqus