पूरा मामला सार्वजनिक हो : पूर्व एंट्रिक्स प्रमुख - Zee News हिंदी

पूरा मामला सार्वजनिक हो : पूर्व एंट्रिक्स प्रमुख

बेंगलुरु : देवास के साथ विवादित समझौता होने के समय एंट्रिक्स के प्रमुख रहे के आर. श्रीधर मूर्ति ने कहा है कि सिर्फ दो प्रमुख रिपोर्टों ही नहीं, बल्कि तत्कालीन नीति और समझौते की पृष्ठभूमि सहित उस पूरी प्रक्रिया को सार्वजनिक किया जाना चाहिए जिसके आधार पर उनके और तीन अन्य के खिलाफ कार्रवाई की गई।

 

इसरो की विपणन शाखा एंट्रिक्स के तत्कालीन कार्यकारी निदेशक मूर्ति ने यहां कहा कि केवल दो रिपोर्टों को सार्वजनिक करना इस मुद्दे का ‘चयनात्मक और सीमित दृश्य’ प्रस्तुत करना होगा और इससे पूरी तस्वीर सामने नहीं आएगी। इसरो के पूर्व प्रमुख माधवन नायर ने इसरो प्रमुख के राधाकृष्णन को निशाने पर लेते हुए उन पर आरोप लगाया था कि समझौते को लेकर चार वैज्ञानिकों की किसी भी सरकारी पद पर नियुक्ति पर लगी रोक के पीछे उनका हाथ है। इसके बाद राधाकृष्णन ने इस सप्ताह के शुरू में दो रिपोर्ट सार्वजनिक करने के इरादे की घोषणा की थी।

 

इसमें पहली रिपोर्ट सरकार की ओर से गठित बी के चतुर्वेदी और रोदम नरसिम्हा वाली उच्चाधिकार प्राप्त समिति की है। इसका गठन वर्ष 2005 के समझौते के तकनीकी, वाणिज्यिक, प्रक्रियात्मक और वित्तीय पहलुओं की समीक्षा करना था। समिति ने अपनी रिपोर्ट प्रधानमंत्री को मार्च 2011 में सौंपी थी।

 

दूसरी रिपोर्ट पूर्व केंद्रीय सतर्कता आयुक्त प्रत्यूष सिन्हा की अध्यक्षता वाले उच्चाधिकार प्राप्त पांच सदस्यीय दल की है जिसका गठन गत वर्ष मई महीने में समझौते की जांच करने तथा सरकारी अधिकारियों की चूक के कृत्यों की पहचान करना था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 4, 2012, 17:26

comments powered by Disqus