पूर्व एयर होस्टेस ने की खुदकुशी, घेरे में हरियाणा का मंत्री

पूर्व एयर होस्टेस ने की खुदकुशी, घेरे में हरियाणा का मंत्री

पूर्व एयर होस्टेस ने की खुदकुशी, घेरे में हरियाणा का मंत्रीनई दिल्ली : एमडीएलआर एयरलाइन की 23 वर्षीय एक पूर्व महिला कर्मचारी ने यहां अपने आवास पर कथित रूप से आत्महत्या कर ली और पुलिस ने एक एयरलाइन के मालिक हरियाणा के एक मंत्री के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का आज मामला दर्ज कर लिया । एयरलाइन अब बंद हो चुकी है।

पुलिस ने कहा कि हरियाणा के मंत्री गोपाल कांडा की कंपनी हाल में छोड़ने वाली गीतिका शर्मा ने उत्तर-पश्चिम दिल्ली के अशोक विहार स्थित अपने आवास पर कल रात कथित रूप से आत्महत्या कर ली । उन्होंने कहा कि मंत्री द्वारा कथित तौर पर लगातार मानसिक उत्पीड़न से तंग आकर उसने आत्महत्या की । कांडा हरियाणा सरकार में गृह राज्यमंत्री हैं ।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पश्चिम) पी. करूणाकरन ने कहा, हमने कांडा और उनकी कंपनी में प्रबंधक अरुणा चड्ढा के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस को आज सुबह कथित आत्महत्या की जानकारी मिली ।

अपने स्युसाइड नोट में गीतिका ने दावा किया था कि कांडा उनकी कंपनी छोड़ने के बाद उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे और उसकी कंपनी में फिर से शामिल होने का दबाव बना रहे थे ।

डीसीपी ने कहा, उसने स्युसाइड नोट में हरियाणा के मंत्री के खिलाफ लिखा है । यह लिखा गया है कि उन्होंने विश्वास तोड़ा । उन्होंने उसके साथ धोखाधड़ी की । इन कारणों से वह आत्महत्या कर रही है । टिप्पणी करने के लिए कांडा उपलब्ध नहीं हो सके ।

एमडीएलआर एयरलाइन के बंद होने के बाद कांडा की दूसरी कंपनियों में उसे निदेशक बना दिया गया । उसने हाल में नौकरी छोड़ी है । गीतिका के भाई गौरव शर्मा ने आरोप लगाया, जब एयरलाइन बंद हो गई तो कांडा ने उसे दूसरी नौकरी की पेशकश की । उसने उस पेशकश को ठुकरा दिया और दुबई में एमिरेट्स की नौकरी कर ली । फिर उन्होंने एमिरेट्स को पत्र लिखकर उसके चरित्र पर लांछन लगाया जिसके बाद उसे वहां से बर्खास्त कर दिया गया ।

गौरव ने आरोप लगाया, कांडा ने उससे कहा था कि उसे सिर्फ उन्हीं की कंपनी में काम करना होगा और वह कहीं और काम नहीं कर सकती । वह उसकी जासूसी करते थे और उसका पीछा करते थे । वह उसे फोन करते और कहते कि उनकी कंपनी के अलावा वह कहीं और काम नहीं कर सकती ।
गौरव ने दावा किया कि उनकी बहन ने अपने स्युसाइड नोट में लिखा है कि उसकी सहकर्मी अर्चना चड्ढा और कांडा ने उसका विश्वास तोड़ा ।

गौरव ने नोट जिक्र करते हुए बताया, मैंने उन लोगों पर विश्वास किया लेकिन वे विश्वास करने लायक नहीं हैं । उसने कहा है कि उसके साथ जो भी हुआ, वह किसी और के साथ नहीं होना चाहिए । इन परिस्थितियों से खुद को बचाने के लिए उसने यह कदम उठाया । एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि वे मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द ही मंत्री से पूछताछ होगी । (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 5, 2012, 18:29

comments powered by Disqus