Last Updated: Friday, November 2, 2012, 23:53
पटना : भ्रष्ट तरीके से संपत्ति अर्जित करने के मामले में बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक नारायण मिश्रा के जब्त किए गए आलीशान घर में बिहार सरकार ने विकलांग बच्चों के लिए स्कूल खोलने की शुक्रवार अनुमति दे दी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक नारायण मिश्रा के जब्त किए गए पटना शहर के रुकनपुरा स्थित आलीशान घर में विकलांग बच्चों के लिए स्कूल खोलने की अनुमति दे दी गई।
योजना एवं विकास विभाग के प्रधान सचिव विजय प्रकाश ने संवाददाताओं से कहा,‘मिश्रा के जब्त किए गए घर को समाज कल्याण विभाग को स्थानांतरित कर दिया गया है जिसमें विकलांग बच्चों के लिए स्कूल खोला जाएगा।’
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने 5937 वर्ग फुट सहित मिश्रा की जब्त की गई संपत्ति को समाज कल्याण विभाग को हस्तांतरित करने को मंजूरी दे दी है।
उल्लेखनीय है कि निगरानी की विशेष अदालत ने मिश्रा की संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया था। इस आदेश को उन्होंने पटना उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी। पटना उच्च न्यायालय ने मिश्रा की अर्जी खारिज कर दी थी। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 2, 2012, 23:53