पूर्व द्रमुक मंत्री के निवास पर छापेमारी - Zee News हिंदी

पूर्व द्रमुक मंत्री के निवास पर छापेमारी

चेन्नई : सतर्कता अधिकारियों ने आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में द्रमुक के पूर्व मंत्री एनकेपी राजा के तमिलनाडु भर में स्थित कई निवासों पर आज छापे मारे। सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय के सूत्रों ने बताया कि निदेशालय के अधिकारी चेन्नई और इरोड में भी छापे मार रहे हैं।

 

अन्नाद्रमुक सरकार के सत्तासीन होने के बाद आय से अधिक संपत्ति रखने अथवा जबरन भूमि कब्जा करने के आरोपों में सतर्कता निदेशालय और पुलिस कार्रवाई का सामना कर रहे द्रमुक नेताओं, पूर्व मंत्रियों और विधायकों में से राजा का मामला सबसे नया है।

 

सतर्कता निदेशालय इससे पहले अब तक पूर्व द्रमुक मंत्रियों वीरापांडी एस अरूमुगम, के पोनमुडी, के एन नेहरू, एम आर के पनीरसेल्वम, टी एम अंबारासन, के पी पी सामी, दुरई मुरूगन, के के एस एस आर रामचंद्रन, पूर्व विधायक वी रंगनाथन और मौजूदा विधायक जे अनबझगन के निवासों पर छापे मार चुके हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 1, 2012, 10:32

comments powered by Disqus