पूर्व सपा MLA ने मांगी इच्छा मृत्यु की इजाजत

पूर्व सपा MLA ने मांगी इच्छा मृत्यु की इजाजत

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वाराणसी से समाजवादी पार्टी (सपा) के एक पूर्व विधायक ने कांग्रेस विधायक पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए अपनी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पत्र लिखकर पत्नी सहित इच्छामृत्यु की अनुमति मांगी है। वाराणसी (उत्तर) सीट से पूर्व सपा विधायक अब्दुल समद अंसारी और उनकी पत्नी शेहला अंसारी ने मुलायम और अखिलेश को लिखे पत्र में कांग्रेस विधायक अजय राय पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि विधायक राय फर्जी कागजातों के आधार पर उन्हें बदनाम कर रहे हैं, जिससे उनकी छवि खराब हो रही है।

दोनों ने पत्र में लिखा कि इस सम्बंध में जिला प्रशासन से गुहार लगाने के बावजूद उनकी सुनवाई नहीं हुई। विधायक अजय राय के लोग उनके मकान पर पत्थर फेंक रहे हैं और उन्हें जानमाल का खतरा है।

दूसरी तरफ विधायक अजय राय ने अंसारी के आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि प्रदेश में उनकी पार्टी (सपा) की सरकार है। जांच करा ली जाए। गुंडागर्दी अंसारी की फितरत है, उनकी नहीं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 13, 2013, 13:14

comments powered by Disqus