पूर्वी यूपी में दिमागी बुखार से 2012 में 98 की मौत

पूर्वी यूपी में दिमागी बुखार से 2012 में 98 की मौत

गोरखपुर : पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर तथा बस्ती मण्डल के विभिन्न जिलों में दिमागी बुखार का प्रकोप जारी है और इस साल यह बीमारी अब तक कम से कम 98 लोगों की जान ले चुकी है।

गोरखपुर मण्डल के अपर स्वास्थ्य निदेशक डॉक्टर दिवाकर प्रसाद ने आज यहां बताया कि एक जनवरी से अब तक मण्डल के गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया और कुशीनगर जिलों के कुल 277 मरीज बाबा राघव दास मेडिकल कालेज के अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराये गये जिनमें से 65 की मृत्यु हो गयी।

उन्होंने बताया कि गोरखपुर के 98 मरीजों में से 27, महराजगंज के 45 मरीजों में से पांच, देवरिया के 56 रोगियों में से 14 तथा कुशीनगर के 78 मरीजों में से 19 की मृत्यु हो चुकी है।

प्रसाद ने बताया कि बस्ती मण्डल के जिलों सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर तथा बस्ती के अलावा बिहार तथा नेपाल के 101 मरीजों में से 33 लोगों की मृत्यु हो गयी। इन मरीजों को यहां मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 9, 2012, 21:38

comments powered by Disqus