Last Updated: Saturday, September 22, 2012, 13:40
गोरखपुर : पूर्वी उत्तरप्रदेश में दिमागी बुखार से पिछले 24 घंटे में तीन और रोगियों की मौत हो जाने के बाद इस वर्ष जनवरी से अब तक इस बुखार से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 334 हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने आज बताया कि बीआरडी मैडिकल कालेज अस्पताल में कल तीन और रोगियों की मौत हो गई।
गोरखपुर मंडल के अतिरिक्त निदेशक (स्वास्थ्य) दिवाकर प्रसाद ने बताया कि इस वर्ष जनवरी से अब तक इस रोग से 2,147 लोग प्रभावित हो चुके हैं और अब तक 334 मौतें हो चुकी हैं। प्रसाद ने बताया कि इस समय बीआरडी एमसी अस्पताल में दिमागी बुखार के 270 रोगियों का इलाज किया जा रहा है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 22, 2012, 13:40