Last Updated: Sunday, October 21, 2012, 14:54
कोहिमा : नागालैंड के मुख्यमंत्री नेईफुई रियो ने कहा है कि देश के बाकी हिस्से के लोग पूर्वोत्तर के राज्यों के बारे में कम जानते हैं। उन्हें पूर्वोत्तर को समझने तथा यहां के लोगों को यह जताने की आवश्यकता है कि वे भारत के हिस्सा हैं। नागालैंड की राजधानी कोहिमा के नजदीक किसामा गांव में इलेक्ट्रिक यंग लीडर्स कनेक्ट-2 सम्मेलन को शनिवार को सम्बोधित करते हुए रियो ने कहा, यह सच है कि देश के बाकी हिस्से के लोग इस क्षेत्र के बारे में बहुत कम जानते हैं, जोकि निश्चित तौर पर भारत ही है, लेकिन दुर्भाग्यवश एक असमान भारत है।
उन्होंने कहा, इस क्षेत्र के केवल एक प्रतिशत लोग ही देश की मुख्यधारा से जुड़े हैं, जबकि हमारी 99 प्रतिशत भौगोलिक सीमा अंतर्राष्ट्रीय है। इस क्षेत्र के लोग शेष भारत से जुड़ने में जिस दूरी, विलगाव तथा उपेक्षा का अनुभव कर रहे हैं, वह राष्ट्रीय चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि देश का महत्वपूर्ण क्षेत्र होने के बावजूद सिक्किम सहित पूर्वोत्तर के सभी राज्य अविकसित हैं। उन्होंने कहा, यहां बुनियादी ढांचा कमजोर है, अर्थव्यवस्था कमजोर है, राजनीतिक अस्थिरता है, जिसके कारण निराशा एवं उपेक्षा का माहौल बना हुआ है, जहां आशा की कोई किरण नहीं दिखाई देती।
रियो ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि वह क्षेत्र लम्बित राजनीतिक मुद्दों को सुलझाए और उग्रवाद का हल निकाले। उन्होंने कहा, जबतक उग्रवाद और हिंसा को समाप्त कर राजनीतिक स्थिरता का वातावरण नहीं कायम कर दिया जाता, क्षेत्र लगातार पिछड़ता रहेगा। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 21, 2012, 14:54