पूर्वोत्तर राज्यों में उड़नदस्ते करेंगे चुनाव की निगरानी

पूर्वोत्तर राज्यों में उड़नदस्ते करेंगे चुनाव की निगरानी

अगरतला : मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान अवैध हथियार रखने एवं अन्य आपत्तिजनक वस्तुओं व पैसों के वितरण पर लगाम लगाने के लिए निर्वाचन आयोग उड़नदस्तों का गठन करेगा।

निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में अवैध हथियार रखने, पैसों, शराब और अन्य आपत्तिजनक वस्तुओं का वितरण रोकने के लिए उड़नदस्तों को गठन किया जाएगा जिनका नेतृत्व जिलाधिकारी करेंगे।

आयोग चुनाव वाले राज्यों के प्रत्येक जिले में पर्यवेक्षकों को भी तैनात करेगा। त्रिपुरा में 14 फरवरी को चुनाव होने हैं जबकि नागालैंड और मेघालय में 23 फरवरी को मतदान होंगे। वोटो की गिनती 28 फरवरी को होनी है। अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक जिले में पुलिस और पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया जाएगा जो इस पर नजर रखेंगे कि उम्मीदवार कहीं निर्धारित सीमा से अधिक खर्च, आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन तो नहीं कर रहे हैं और उससे कोई जातीय हिंसा या कानून एवं व्यवस्था की समस्या तो पैदा नहीं होगी।

पर्यवेक्षकों के नाम, पता एवं टेलीफोन नम्बर स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशित किए जाएंगे ताकि कोई समस्या उत्पन्न होने पर लोग उनसे सम्पर्क कर सकें। अधिकारी ने कहा कि चुनाव कार्य में और पारदर्शिता लाने तथा चुनाव खर्च की निगरानी के लिए नियम बनाया गया है कि प्रत्येक उम्मीदवार को अपना अलग बैंक खाता खुलवाना होगा तथा एक से अधिक खातों से पैसे निकालकर चुनाव खर्च करने पर उसकी जवाबदेही लेनी होगी।

अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रक्रिया की निगरानी के लिए जिलाधिकारी के नेतृत्व में अपरिवर्ती निगरानी दल (एसएसटी) का गठन भी किया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 17, 2013, 17:29

comments powered by Disqus