पूर्वोत्तर राज्यों में भूकंप, कोई हताहत नहीं

पूर्वोत्तर राज्यों में भूकंप, कोई हताहत नहीं

शिलांग : मेघालय, असम और पूर्वोत्तर के कुछ अन्य राज्यों में आज भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये लेकिन किसी तरह के जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है ।

भारतीय भूकंप सर्वेक्षण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता छह मापी गई है । भूकंप सुबह सात बजकर 51 मिनट पर आया । भूकंप का केंद्र म्यांमा में धरती की सतह से 70 किलोमीटर भीतर था।

अधिकारियों ने कहा कि भूकंप ‘हल्की’ तीव्रता का था और क्षेत्र के सभी प्रमुख कस्बों में इसके झटके महसूस किये गये ।

इससे पहले इसी महीने क्षेत्र में रिक्टर पैमाने पर 5.4 और 5.5 की तीव्रता वाला भूकंप आया था जिसका केंद्र क्रमश: फेक और नगालैंड क्षेत्र में था ।

आज के भूकंप के झटके ईटानगर, गुवाहाटी, अगरतला, कोहिमा और इंफाल में महसूस किये गये ।

पुलिस ने कहा कि मेघालय में किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है । (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 29, 2012, 10:52

comments powered by Disqus