पूसा संस्थान की जमीन पर कब्जा - Zee News हिंदी

पूसा संस्थान की जमीन पर कब्जा



नई दिल्ली : देश के प्रसिद्ध कृषि अनुसंधान संस्थान (पूसा) की जमीन पर दिल्ली पुलिस ने कब्जा जमा रखा है और आज यह मामला लोकसभा में उठा। कृषि, खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री हरीश रावत ने तूफानी सरोज के सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी।

 

उन्होंने बताया कि भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) पूसा,  नई दिल्ली के पास कुल 1199. 32 एकड़ जमीन है। रावत ने बताया कि इस संस्थान की भूमि पर अवैध कब्जे का मामला केंद्र सरकार के संज्ञान में लाया गया है।

 

उन्होंने बताया कि संस्थान की 2. 02 एकड़ जमीन पर झुग्गी. झोपड़ी वालों द्वारा अतिक्रमण किया गया है जबकि 3.20 एकड़ भूमि पर लोक निर्माण विभाग, दिल्ली जल बोर्ड , दिल्ली पुलिस तथा कुछ दुकानदारों ने कब्जा कर रखा है। रावत ने बताया कि संस्थान ने पीपी अधिनियम 1971 के तहत झुग्गी झोपड़ी वालों द्वारा कब्जाई गई भूमि को खाली कराने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि अन्य सरकारी विभागों जिन्होंने जमीन पर कब्जा कर रखा है उन्हें क्षेत्र को खाली करने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 20, 2011, 16:34

comments powered by Disqus