पू्र्वी यूपी में दिमागी बुखार से 589 की मौत

पू्र्वी यूपी में दिमागी बुखार से 589 की मौत

गोरखपुर : मस्तिष्क ज्वर से एक और बच्चे की मृत्यु के बाद पूर्वी उत्तर प्रदेश में इस वायरल बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 589 पहुंच गयी। बीमारी से कल मरने वाला बच्चा गोरखपुर का निवासी था। बीआरडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधिकारियों ने बताया, कि इस बीमारी से दो अन्य पीड़ित बच्चों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।

इस साल गोरखपुर और बस्ती संभाग में जापानी बुखार और एक्यूट एन्सेफेलाइटिस सिंड्रोम के कुल 3496 मामले पाये गये हैं। इनमें से 589 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि बीआरडी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में इस वर्ष बिहार और उससे सटे नेपाल क्षेत्र के मरीजों को भी भर्ती किया गया था, जिसमें से बिहार के 52 और नेपाल के तीन मरीजों की मौत हुयी है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 20, 2012, 13:17

comments powered by Disqus