'पृथक तमिल राष्ट्र अस्तित्व में आएगा' - Zee News हिंदी

'पृथक तमिल राष्ट्र अस्तित्व में आएगा'



चेन्नई : पृथक तमिल ईलम पर जनमतसंग्रह के सुझाव का स्वागत करने के दो दिन बाद द्रमुक प्रमुख एम. करूणानिधि ने गुरुवार को कहा कि श्रीलंका में तमिलों का रक्तपात और कुर्बानियां बर्बाद नहीं जायेंगी और एक दिन पृथक राष्ट्र अस्तित्व में आएगा।

 

पार्टी कार्यकर्ताओं को लिखे पत्र में करूणानिधि ने कहा कि पृथक तमिल ईलम से संबंधित आजादी गीत तमिलों के कानों में गूंजेगा। श्रीलंका में तमिलों का रक्तपात और कुर्बानियां बर्बाद नहीं जाएंगी। उन्होंने कहा कि अगर कल ऐसा नहीं होगा तब भी एक न एक दिन तमिल ईलम अस्तित्व में आएगा।

 

इस उद्देश्‍य के लिए यूएन प्रायोजित जनमतसंग्रह की मांग पर करुणानिधि ने कहा कि दक्षिण सूडान और पूर्वी तिमोर जैसे देशों का अस्तित्‍व अंतरराष्‍ट्रीय संसक्षा की ओर से ऐसे ही कदम को उठाए जाने के बाद सामने आया। उन्‍होंने तमिलों के लिए अलग होमलैंड के मद्देनजर 1983 में द्रमुक के एक संकल्‍प का जिक्र करते हुए कहा कि बहुसंख्‍यक सिंहली के साथ सह अस्तित्‍व काफी कठिन था।

(एजेंसी)

First Published: Friday, April 20, 2012, 10:15

comments powered by Disqus