पृथक तेलंगाना : टीडीपी के 16 विधायकों का इस्तीफा

पृथक तेलंगाना : टीडीपी के 16 विधायकों का इस्तीफा

हैदराबाद : अलग तेलंगाना राज्य बनाए जाने पर प्रस्तावित आंध्र प्रदेश के लोगों के हितों की हिफाजत के लिए केंद्र से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलने के विरोध में आंध्र प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी तेदेपा के 16 विधायकों ने गुरुवार रात विधानसभा स्पीकर के कार्यालय को अपना इस्तीफा फैक्स किया।

पार्टी सू़त्रों ने बताया कि अनंतपुरम और गुंटुर जिलों के छह-छह विधायकों, कृष्णा जिले से तीन और कडप्पा जिले से एक विधायक ने अपने इस्तीफे की पेशकश की है। अनंतपुरम जिले से विधायक पय्यावुला केशव ने बताया कि उन्होंने अपना इस्तीफा स्पीकर कार्यालय को फैक्स किया है। तेलगू देशम पार्टी सूत्रों ने बताया कि प्रदेश के विभाजन के बाद आंध्र-रॉयलसीमा क्षेत्र के विकास के बारे में केंद्र से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलने के विरोध में ये इस्तीफे दिए गए हैं।

उन्होंने बताया, ‘केंद्र ने किसानों और युवकों के हितों की रक्षा के लिए भी कोई वादा नहीं किया है।’ सूत्रों ने बताया कि आंध्र प्रदेश के विभाजन के कदम के खिलाफ आंध्र..रॉयलसीमा में बढ़ते विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर पार्टी के और विधायकों के सदन से कल इस्तीफा देने की उम्मीद है। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 2, 2013, 00:49

comments powered by Disqus