Last Updated: Tuesday, October 25, 2011, 04:19
हैदराबाद : आंध्र प्रदेश में पृथक तेलंगाना राज्य की मांग को लेकर पिछले एक महीने से ज्यादा समय से हड़ताल कर रहे सरकारी कर्मचारियों ने सोमवार देर शाम अपनी हड़ताल वापस ले ली। इस निर्णय से पहले सरकार और उनके बीच लंबी बातचीत हुई।
यह कर्मचारी ‘सकल जनुला साम्मे’ के हिस्सा के तौर पर 13 सितंबर से हड़ताल पर थे। इन्होंने उपमुख्यमंत्री दामोदर राजनरसिम्हा और राज्य सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई कई बैठकों के बाद हड़ताल वापस लेने का फैसला किया है। सरकार ने हड़तालियों द्वारा की गई नौ मांगों को मान लिया है।
श्रम एवं रोजगार मंत्री डी. नागेन्द्र ने कहा कि राज्य सरकार ने कर्मचारियों की ज्यादातर मांगों को मान लिया है, कुछ बातें राज्य सरकार के हद से बाहर है तो उन्हें केन्द्र सरकार को भेज दिया जाएगा।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 25, 2011, 09:49