Last Updated: Tuesday, March 27, 2012, 07:18
हैदराबाद : पृथक तेलंगाना की मांग के प्रति केंद्र सरकार की असंवेदनशीलता के विरोध में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) का मंगलवार को एक दिवसीय बंद शुरू हो गया। टीआरएस ने कहा है कि केंद्र की असंवेदनशीलता के कारण छात्र आत्महत्या करने पर मजबूर हुए हैं। हैदराबाद सहित तेलंगाना क्षेत्र के 10 जिलों में दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं।
बंद से सड़क परिवहन को बाधित नहीं करने की टीआरएस की घोषणा के कारण सड़कों पर राज्य परिहवन निगम की बसें चल रही हैं। राजधानी हैदराबाद में हालांकि बंद का मिलाजुला असर है लेकिन क्षेत्र के अन्य जिलों में यह पूर्ण रूप से प्रभावी है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 27, 2012, 12:48