पेट्रोल के दाम को लेकर लोगों को बेवकूफ बना रही है केंद्र सरकार: जया

पेट्रोल के दाम को लेकर लोगों को बेवकूफ बना रही है केंद्र सरकार: जया

पेट्रोल के दाम को लेकर लोगों को बेवकूफ बना रही है केंद्र सरकार: जया चेन्नई : पेट्रोल और डीजल के दामों में हालिया बढ़ोतरी की आलोचना करते हुए तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने केन्द्र सरकार पर लोगों को ‘बेवकूफ’ बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए पूर्व में पेट्रोल के दामों में कमी की गयी थी।

यहां पर जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि कर्नाटक चुनाव के मद्देनजर 16 मार्च के बाद से केन्द्र सरकार ने पेट्रोल के दामों में न सिर्फ कमी की बल्कि डीजल की कीमतों में संशोधन को भी निलंबित कर दिया था। बेवकूफ बनाते हुए चुनाव के बाद डीजल के दामों में दो बार और पेट्रोल के दामों में एक बार बढ़ोतरी की गयी है। भारतीय रूपया के कमजोर होने के मद्देनजर तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने पेट्रोल की कीमतों में 75 पैसे और डीजल के दाम में 45 पैसे की बढ़ोतरी की घोषणा की है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 1, 2013, 09:27

comments powered by Disqus