पेट्रोल के दाम में 2 रु./ ली. कमी से खुश नहीं ममता

पेट्रोल के दाम में 2 रु./ली. कमी से खुश नहीं ममता

कोलकाता : पेट्रोल मूल्य वृद्धि में आंशिक कमी पर असंतोष प्रकट करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से इस वृद्धि को पूरी तरह वापस लेने का अनुरोध किया।

ममता के एक निकट सहयोगी ने उन्हीं के हवाले से कहा, हम पेट्रेाल की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की कमी से खुश नहीं हैं। जब अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत घट रही है तब भारत में तेल के दाम क्यों बढ़ाए गए?

ममता के सहयोगी ने कहा, मुख्यमंत्री ने डा. सिंह से मूल्यवृद्धि पूरी तरह वापस लेने के लिए कहा है। इस पर प्रधानमंत्री ने कहा है कि वह इस मसले पर विचार करेंगे। ममता ने शनिवार को कोलकाता आए प्रधानमंत्री से संक्षिप्त मुलाकात के दौरान उनसे अनुरोध किया।

तृणमूल कांग्रेस की आधिकारिक वेबसाइट पर कहा गया है, ममता ने मनमोहन सिंह से पेट्रोल मूल्यवृद्धि वापस लेने के मुद्दे पर विचार करने का अनुरोध किया। ज्ञात हो कि तेल विपणन कम्पनियों ने पेट्रोल के दाम में दो रुपये प्रति लीटर की कटौती की है जो शनिवार की आधी रात से लागू होगी।

शनिवार को मनमोहन सिंह की कलकत्ता विश्वविद्यालय में ममता से संक्षिप्त मुलाकात हुई जहां उन्होंने इंडियन साइंस कांग्रेस एसोसिएशन के शताब्दी समारोह को सम्बोधित किया।

इससे पूर्व ममता ने यहां हुई विरोध रैली का नेतृत्व किया था जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार से पेट्रोल की बढ़ी कीमतें वापस लेने को कहा था। उन्होंने दक्षिणी 24 परगना जिले के सागर द्वीप पर लगने वाले वार्षिक मेला को `राष्ट्रीय दर्जा` देने की मांग भी की। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 3, 2012, 00:32

comments powered by Disqus