Last Updated: Saturday, May 26, 2012, 09:25
कोलकाता : पेट्रोल की बढ़ी हुई कीमत वापस लेने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के उद्देश्य से तृणमूल कांग्रेस शनिवार को शहर में रैली निकालेगी, जिसका नेतृत्व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व पार्टी की अध्यक्ष ममता बनर्जी करेंगी।
तृणमूल सूत्रों के अनुसार, ममता शनिवार को शाम करीब पांच बजे जादवपुर से हाजरा क्रॉसिंग तक 7 किलोमीटर की दूरी पैदल तय कर अपना विरोध जताएंगी। उनके साथ पार्टी के अन्य कार्यकर्ता व सदस्य भी होंगे।
केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार की एक प्रमुख घटक तृणमूल ने गुरुवार को भी मूल्य वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन किया था, जिसका नेतृत्व रेल मंत्री मुकुल रॉय ने किया था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 26, 2012, 09:25