Last Updated: Wednesday, May 23, 2012, 20:55

कोलकाता : संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार द्वारा पेट्रोल के दाम में की गई वृद्धि की पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और संप्रग के सहयोगी दल तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने निंदा की है।
ममता ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी केंद्र सरकार को समर्थन दे रही है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह इस वृद्धि का विरोध नहीं करेंगी। ममता ने एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा, `उनकी पार्टी पेट्रोल के दाम में हुई वृद्धि का समर्थन नहीं करेगी। सरकार का यह कदम उसकी आर्थिक नीतियों में अव्यवस्था को दर्शाता है।`
ममता ने सवाल किया कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जब कच्चे तेल की कीमत घटी है तो फिर सरकार ने पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी क्यों की। उन्होंने कहा कि देश में पेट्रोल की कीमत एक बार में इतनी कभी नहीं बढ़ी। तृणमूल कांग्रेस जनता पर बोझ बर्दाश्त नहीं करेगी और बढ़ी हुई कीमत का विरोध करेगी।
ममता ने कहा, `पश्चिम बंगाल में उनकी पार्टी बहुमत में हैं लेकिन केंद्र में सरकार चलाने के लिए कांग्रेस के पास बहुमत नहीं है। हम सरकार गिराना नहीं चाहते क्योंकि इससे लोगों की परेशानी और बढ़ जाएगी। हम राजनीतिक स्थिरता के पक्ष में हैं।`
मुख्यमंत्री ने कहा, `हम केंद्र सरकार को अपना समर्थन दे रहे हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम पेट्रोल की कीमत में हुई वृद्धि का विरोध नहीं करेंगे।` उन्होंने सवाल किया कि संसद का सत्र जब चल रहा था तो सरकार ने दाम क्यों नहीं बढ़ाए? ममता ने कहा कि दाम बढ़ाए जाने से वह दुखी हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 23, 2012, 20:55