पेट्रोल मूल्यवृद्धि के खिलाफ सपा का यूपी बंद 31 को

पेट्रोल मूल्यवृद्धि के खिलाफ सपा का यूपी बंद 31 को

लखनऊ: हाल ही में उत्तर प्रदेश में जबरदस्त बहुमत के साथ सरकार बनाने वाली समाजवादी पार्टी ने केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल की कीमत बढ़ाने के खिलाफ 31 मई को प्रदेशव्यापी बंद का ऐलान किया।

सपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि पार्टी के जिलाध्यक्षों तथा महासचिवों की बैठक में केंद्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के फलस्वरूप बढ़ती मंहगाई के विरोध में 31 मई को प्रदेश बंद का आह्वान किया गया है।

उन्होंने कहा कि बढ़ती मंहगाई से आम आदमी का जिंदगी दूभर हो गई है। पेट्रोल के दामों में लगातार हो रही वृद्धि घरेलू अर्थव्यवस्था पर गंभीर असर डालेगी। सपा आम आदमी की आवाज उठाने के लिए सड़कों पर उतरकर मूल्य वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन करेगी।

First Published: Saturday, May 26, 2012, 22:45

comments powered by Disqus