Last Updated: Sunday, October 21, 2012, 18:02

मिरती : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के अपने पैतृक निवास में आज यहां देवी दुर्गा की पूजा अर्चना की। धोती और कुर्ता पहने मुखर्जी पत्नी सुवरा के साथ अपनी बड़ी बहन अन्नापूर्णा बनर्जी के किरनाहार स्थित घर से मिरती स्थित अपने पैतृक निवास में सुबह 8.30 बजे पहुंचे।
पारंपरिक स्नान के लिए ‘कलाबाउ’ निकाला गया जिसकी अगुवाई मुखर्जी ने अपने घर के दरवाजे तक की जिसके बाद नहर तक इसकी अगुवाई राष्ट्रपति के बेटे अभिजीत ने की। पूर्व के वर्षों में मुखर्जी नहर तक इसकी अगुवाई करते थे। पिछले सालों की भांति मुखर्जी ने ‘चंडीपाठ’ किया। हालांकि पहले वह इसे करते पूरी तरह दिखते थे लेकिन इस बार उन्होंने मंदिर के भीतरखाने यह पाठ किया।
अपराह्न 1.40 बजे आरती के साथ ही सप्तमी पूजा समाप्त हुआ। गांव वालों के घर के परिसर में आने के लिए कोई रोक नहीं थी लेकिन मंदिर और घर में प्रवेश के लिए पास जारी किए गए थे। मुखर्जी ने पूर्व के वर्षों की तरह इस बार भी करीब 3,000 लोगों के लिए दोपहर के भोज का आयोजन किया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 21, 2012, 18:02