Last Updated: Sunday, November 18, 2012, 10:35
नई दिल्ली : पांटी चड्ढा के एक करीबी रिश्तेदार ने आज रात इस बात की संभावना से इंकार कर दिया कि शराब कारोबारी की उसके भाई के साथ हुई लड़ाई के दौरान गोली चलाने में वह शामिल था। रिश्तेदार का दावा है कि पॉन्टी के दोनों हाथों में समस्या थी।
मीडिया समूहों को भेजे गए एक बयान में तरनजीत सिंह नामक इस व्यक्ति ने दावा किया कि पॉन्टी एक हाथ से विकलांग था जबकि उसके दूसरे हाथ में भी परेशानी थी जिसकी वजह से वह एक गिलास भी मुश्किल से पकड़ पाता था। बयान में कहा कि उसके निजी सुरक्षा अधिकारी (पंजाब पुलिस द्वारा उपलब्ध कराए गए) ने जवाब में तब गोली चलाई जब उसके भाई (हरदीप) ने उस पर 10 से ज्यादा गोलियां चलाई।
इस बयान में तरनजीत सिंह का मोबाइल नंबर दिया गया था। लेकिन फोन किए जाने पर उसने कोई जवाब नहीं दिया। सूत्रों के अनुसार पॉन्टी और दोनों तरफ के पहरेदारों ने उस समय गोलियां चलाना शुरू कर दिया जब हरदीप ने शराब व्यापारी पॉन्टी पर गोली चलाई। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 18, 2012, 10:35