Last Updated: Saturday, May 11, 2013, 23:34
भुवनेश्वर/पारादीप : पॉस्को विरोधी नेता अभय साहू को आज कई मामलों के सिलसिले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जिन मामलों में उन्हें गिरफ्तार किया गया उनमें से एक ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले में प्रस्तावित इस्पात संयंत्र स्थल पर हुए बम धमाके का मामला भी है। इस घटना में तीन लोग मारे गए थे। जगतसिंहपुर जिले की एक पुलिस टीम ने अभय को भुवनेश्वर में गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद अभय को कुजंगा इलाके की एक अदालत में पेश किया गया। अदालत ने अभय को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
पारादीप के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) बीएस मिश्रा ने कहा, ‘तमिलनाडु के कोयंबटूर जाने की तैयारी कर रहे अभय को उनकी उड़ान के रवाना होने से कुछ ही देर पहले भुवनेश्वर में एक पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया।’ डीएसपी ने कहा कि गुप्त सूचना पर हरकत में आयी पुलिस टीम ने भुवनेश्वर पहुंचकर पॉस्को प्रतिरोध संग्राम समिति (पीपीएसएस) के नेता को गिरफ्तार किया और फिर उन्हें जगतसिंहपुर जिले में पारादीप के निकट कुजंगा ले गयी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 11, 2013, 23:34