पोंटी केस के आरोपी को CFSL रिपोर्ट सौंपे पुलिस : कोर्ट

पोंटी केस के आरोपी को CFSL रिपोर्ट सौंपे पुलिस : कोर्ट

नई दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने आज पुलिस को निर्देश दिया कि शराब कारोबारी पोंटी चड्ढा और उसके छोटे भाई हरदीप की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष एसएस नामधारी और 10 अन्य आरोपियों को वह फोरेंसिक रिपोर्ट मुहैया कराए।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश विमल कुमार यादव ने दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को निर्देश दिया कि वह आरोपियों को वे सभी रिपोर्ट मुहैया कराएं जो उन्हें अब तक नहीं दिए गए हैं ताकि वह उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों पर दलीलों की सुनवाई कर सकें। अदालत ने मामले की सुनवाई की अगली तारीख 6 अप्रैल तय की है। अदालत ने कहा कि पुलिस को अगली सुनवाई की तारीख से पहले केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल) की रिपोर्ट दाखिल करनी पड़ेगी।

सुनवाई के दौरान जांच अधिकारी ने अदालत को सूचना दी कि सीएफएसएल रिपोर्ट अभी तैयार नहीं हैं। बीते 19 मार्च को मजिस्ट्रेट अदालत ने मामले को सत्र अदालत के पास भेज दिया था। मजिस्ट्रेट अदालत ने 11 आरोपियों को आरोप-पत्र की प्रतियां मुहैया करायी थीं। इस मामले में अदालत नामधारी, उसके निजी सुरक्षा अधिकारी सचिन त्यागी, उसके सहयोगी
सिमरनजीत सिंह और जगबीर के अलावा छह अन्य आरोपियों पर भी मुकदमा चलाएगी। पोंटी के करीबी नरेंद्र अलावत पर भी मुकदमा चलेगा।

पोंटी और हरदीप पिछले साल 17 नवंबर को दक्षिण दिल्ली के छतरपुर स्थित एक फार्म हाउस में हुई गोलीबारी में मारे गए थे। दोनों भाइयों के बीच कथित तौर पर संपत्ति विवाद था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 30, 2013, 22:12

comments powered by Disqus