Last Updated: Monday, May 14, 2012, 11:38
नई दिल्ली : शराब व्यापारी पोंटी चड्ढा के समूह ने चड्ढा के परिसरों में आयकर विभाग द्वारा छापे मारे जाने के तीन महीने बाद विभाग को 175 करोड़ रुपये की अघोषित आय के बारे में जानकारी देने के साथ ही उस पर 54 करोड़ रुपये कर का भुगतान किया है।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि व्यापार समूह ने 175 करोड़ रुपये की अघोषित आय होना स्वीकार किया है तथा कर संबंधी आगे की कार्रवाई जारी है। सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग ने चड्ढा के व्यापारिक संस्थाओं पर छापों के बाद हाल में चालान जमा कराये जाने के बाद छुपी हुई आय पर कर प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि समूह ने 54 करोड़ रुपये का कर के रूप में भुगतान किया है तथा जुर्माना कार्रवाई भी जारी है।
चड्ढा के स्वामित्व वाली एक कंपनी के अधिकारियों में से एक अधिकारी ने इस मुद्दे पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। सूत्रों ने कहा कि आयकर विभाग ने गत एक फरवरी को व्यापारी के परिसरों पर छापेमारी की कार्रवाई की थी। विभाग को समूह के खिलाफ अभी अपनी प्रक्रिया पूरी करना बाकी है क्योंकि कई बैंक गारंटी अभी जारी होनी है। विभाग वर्तमान समय में छापों से संबंधित दस्तावेज तैयार कर रहा है जिसे कर आकलन के लिए केंद्रीय रेंज को भेजा जाएगा। गत फरवरी में छापों के बाद विभाग ने कहा था कि उसने 11 करोड़ नकद, आभूषण और सावधि जमा जब्त करने के साथ ही 13 बैंक लॉकरों को सील कर दिया है।
आयकर विभाग ने गत फरवरी में चड्ढा और उनके सहयोगियों के खिलाफ 13 स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई की थी। जिन स्थानों पर छापे मारे गए उनमें दिल्ली के सैनिक फार्म, लाजपत नगर, न्यू फ्रेंड्स कालोनी और नोएडा, मुरादाबाद और लखनऊ में में छह स्थान शामिल हैं।
(एजेंसी)
First Published: Monday, May 14, 2012, 21:08