पोंटी चड्ढा मर्डर: नामधारी जांच के दायरे में

पोंटी चड्ढा मर्डर: नामधारी जांच के दायरे में

पोंटी चड्ढा मर्डर: नामधारी जांच के दायरे मेंनई दिल्ली : उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के बर्खास्‍त अध्यक्ष सुखदेव सिंह नामधारी पुलिस जांच के दायरे में आ गए हैं। पुलिस ने गुरुवार को दावा किया कि हो सकता है कि नामधारी के लोगों ने हत्याओं से कुछ घंटे पहले विवादास्पद फार्महाउस पर कब्जा करने में शराब कारोबारी की मदद की हो।

विवादास्पद संपत्ति को लेकर दोनों पक्षों की ओर से गत शनिवार को यहां छतरपुर स्थित फार्महाउस में हुई गोलीबारी में पोंटी और हरदीप मारे गए थे। घटना के वक्त नामधारी घटनास्थल पर मौजूद थे।

अपराह्न साढ़े 12 बजे दोनों तरफ से हुई गोलीबारी से पहले पोंटी के लोग कथित तौर पर सुबह 11 बजे फार्म हाउस में घुस गए थे और हवा में गोली दागी थी और हरदीप के कर्मचारियों को बाहर खदेड़ने से पहले उनके मोबाइल फोन छीन लिए थे।
संयुक्त पुलिस आयुक्त (दक्षिण पश्चिम) विवेक गोगिया ने संवाददाताओं से कहा कि कुछ लोगों ने बयान दिया है कि नामधारी के लोग भी समूह का हिस्सा थे :जो छतरपुर फार्महाउस में अवैध तरीके से घुसे थे। हम उसकी जांच कर रहे हैं। किसी को भी ‘क्लीन चिट’ नहीं दिए जाने का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि जब भी जरूरत होगी वे नामधारी से बातचीत करेंगे।

हालांकि, नामधारी के फरार होने की खबरों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने सीधे तौर पर कोई जवाब नहीं दिया।बार-बार नामधारी के पता-ठिकाने के बारे में पूछे जा रहे सवालों से बचते हुए उन्होंने कहा कि हम उनसे बातचीत करना चाहेंगे। वह हमारे साथ नहीं है। जब भी आवश्यकता होगी हम उनसे बातचीत करेंगे।’’ यह पूछे जाने पर कि पिछली बार जांच अधिकारियों ने कब उनसे बातचीत की तो गोगिया ने कहा कि पुलिस उनके साथ संपर्क में है।

पुलिस ने मथुरा सिंह मेहरा को भी छतरपुर के फार्महाउस में अवैध तरीके से घुसने के मामले में गिरफ्तार किया है। 30 वर्षीय मेहरा पोंटी के परिवार का नौकर है। गोगिया ने कहा कि वह सात वर्षों से पोंटी के लिए काम कर रहा था। वह मकान की देखभाल करता था। उसने पोंटी के लोगों की सहायता की। उसे छतरपुर और बिजवासन में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी थी। उसने उन्हें हथियार दिए। गोगिया ने कहा कि वह इस बात का खुलासा नहीं करेंगे कि घटना में कितनी गोलियां दागी गईं। यह पूछे जाने पर कि क्या नामधारी ने भी गोली दागी थी तो उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार करें। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 22, 2012, 20:20

comments powered by Disqus