पोंटी मर्डर: नामधारी का गनर त्यागी निलंबित

पोंटी मर्डर: नामधारी का गनर त्यागी निलंबित

देहरादून : शराब कारोबारी पौंटी चड्ढा और उसके भाई हरदीप हत्याकांड के आरोपी उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव सिंह नामधारी के गिरफ्तार गनर सचिन त्यागी को राज्य पुलिस की सेवा से निलंबित कर दिया गया है।
उधमसिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत शंकर ताकवाले ने गुरुवार को बताया कि दिल्ली पुलिस द्वारा पिछले महीने दिल्ली स्थित छतरपुर फार्महाउस गोलीकांड के सिलसिले में त्यागी को गिरफ्तार किये जाने की सूचना के आधार पर उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

मूल रूप से हरिद्वार के रहने वाला त्यागी उधमसिंह नगर जिले में पुलिस लाइन्स में तैनात था। वर्ष 2010 में नामधारी के राज्य अल्पसंख्यक आयोग का अध्यक्ष बनने के बाद वह उनकी सुरक्षा में तैनात हो गया था।

त्यागी पर आरोप है कि 17 नवंबर को हुए गोलीकांड के दौरान उसने कथित रूप से हरदीप पर अपनी सरकारी कार्बाइन से गोली चलाई, हालांकि पहले यह बात सामने आई थी कि उसने गोलीकांड के दौरान नामधारी के बचाव में गोलियां चलाई किंतु बाद में नामधारी के साथ-साथ हत्याकांड में उसका भी नाम सामने आने पर दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 6, 2012, 19:24

comments powered by Disqus