पोंटी मर्डर: सात आरोपियों ने किया सरेंडर

पोंटी मर्डर: सात आरोपियों ने किया सरेंडर

नई दिल्ली: शराब उद्योगपति पोंटी चड्ढा और उनके छोटे भाई हरदीप की दक्षिण दिल्ली के एक फार्म हाउस में हुई हत्या में कथित भूमिका को लेकर वांछित सात लोगों ने दिल्ली की एक अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया।

अदालत ने इन सभी को सात दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। ये सातों आरोपी मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट राज कुमार त्रिपाठी के समक्ष पेश हुए जिन्होंने इन लोगों को 14 मार्च तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया।

उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के बरखास्त प्रमुख एसएस नामधारी और 13 अन्य के साथ ही इन सात आरोपियों के खिलाफ भी आरोपपत्र दाखिल किया गया था।

पिछले साल दक्षिण दिल्ली के छतरपुर स्थित एक फार्महाउस में चड्ढा बंधुओं की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।

गौरतलब है कि इन दोनों भाइयों के बीच कथित तौर पर संपत्ति को लेकर विवाद था। नामधारी के समूह से कथित तौर पर जुड़े लोगों के नाम सतनाम सिंह उर्फ सत्ते, बालकर सिंह, बाज सिंह, परगट सिंह, कुलबीर सिंह, बख्शीश सिंह और हरदयाल सिंह हैं।

अदालत ने इससे पहले उनके और दो अन्य के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। ये दो आरोपी अभी भी फरार हैं।

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के अधिकारियों ने आरोपियों की हिरासत की मांग करते हुए कहा कि आरोपियों को उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर ले जाया जाएगा ताकि अपराध में प्रयुक्त हथियार बरामद किये जा सकें।

पुलिस ने यह भी कहा कि वे फोन कॉल के ब्योरे और सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालेंगे जिसे मामले की जांच के दौरान जब्त किया गया था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 7, 2013, 19:19

comments powered by Disqus