Last Updated: Monday, November 19, 2012, 20:20
देहरादून: शराब कारोबारी पोंटी चड्ढा और उसके भाई हरदीप की हत्या के वक्त मौके पर मौजूद उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष सुखदेव सिंह नामधारी के खिलाफ पुलिस में कुछ मामले दर्ज होने की खबरों के बीच मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने कहा कि उन्हें पद से हटाये जाने के लिये रास्ता निकाला जायेगा।
बहुगुणा ने नामधारी के बारे में पूछे गये एक सवाल के जवाब में कहा कि ऐसी बातें (नामधारी के खिलाफ मामले दर्ज होने) प्रकाश में आ रही हैं और शासन इस मामले में कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि उन्हें पद से हटाये जाने के लिये रास्ता निकाला जायेगा। इस मामले में उन्होंने विपक्षी भाजपा की भी खिंचाई की और कहा कि उन्होंने ही नामधारी को राज्य अल्पसंख्यक आयोग जैसी संवैधानिक संस्था की जिम्मेदारी दी थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 19, 2012, 20:20