Last Updated: Wednesday, November 21, 2012, 21:00
नई दिल्ली: दक्षिण पश्चिम दिल्ली में शराब व्यवसायी पोंटी चढ्ढा के बिजवासन स्थित फार्महाउस में कथित तौर पर जबर्दस्ती प्रवेश करने के मामले में गिरफ्तार किये गये दो लोगों की पुलिस हिरासत को एक अदालत ने सात दिनों के लिए बढ़ा दिया। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट रूचिका सिंगला ने विजय कुमार और मदन राणा की पुलिस हिरासत को 28 नवंबर तक बढ़ा दिया।
इससे पहले पुलिस ने बताया कि इन दोनों लोगों का आमना सामना इसी मामले में गिरफ्तार चार लोगों से कराया गया।
दो दिनों की पुलिस हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद दोनों को अदालत में पेश किया गया था।
अदालत ने कहा कि अपराध की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए और यह देखते हुए कि जांच कार्य अभी प्रारंभिक दौर में है, दिल्ली पुलिस को इनकी पुलिस हिरासत सात दिनों के लिए प्रदान की गई है। कुमार और राणा बिजवासन स्थित चढ्ढा के फार्महाउस की देखरेख कर रहे थे और पुलिस ने इन्हें 18 नवंबर को गिरफ्तार किया था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 21, 2012, 21:00