Last Updated: Tuesday, November 20, 2012, 23:53
देहरादून: शराब कारोबारी पोंटी चड्ढा और उसके भाई हरदीप की हत्या के चश्मदीद उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष सुखदेव सिंह नामधारी को उत्तराखंड सरकार ने तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर दिया।
समाज कल्याण (अल्पसंख्यक) विभाग के सचिव एमएच खान ने बताया कि नामधारी के खिलाफ कुल 14 आपराधिक मामले दर्ज पाये गये हैं और उसके अलावा पोंटी चड्ढ़ा की हत्या के समय उनके और उनके गनर की उपस्थिति प्रमाणित होने से उनकी सत्यनिष्ठा और भी संदिग्ध हो गयी है।
उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में उत्तराखंड की छवि पर पड़ रहे विपरीत प्रभाव को देखते हुए नामधारी को जनहित में राज्यपाल की स्वीकृति से तत्काल प्रभाव से राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है। खान के मुताबिक, नामधारी के खिलाफ दर्ज 14 आपराधिक मामलों में से दो गंभीर प्रकृति के हैं और न्यायालय में विचाराधीन हैं।
बहुगुणा द्वारा पोंटी हत्याकांड के सिलसिले में नामधारी और उनके गनर सचिन त्यागी का नाम आने के बाद उन्हें पद से हटाने के लिये रास्ता बनाये जाने की बात कहने एक दिन बाद ही सरकार ने कार्रवाई करते हुए उन्हें पद से हटा दिया। गौरतलब है कि नामधारी की पद पर नियुक्ति पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में रमेश पोखरियाल निशंक के मुख्यमंत्रित्व कार्यकाल के दौरान 2010 में हुई थी और उनका तीन वर्ष का कार्यकाल अगले साल समाप्त होना था।
बहुगुणा ने इस मसले पर विपक्षी भाजपा की भी खिंचाई की और कहा कि उन्होंने ही नामधारी को राज्य अल्पसंख्यक आयोग जैसी संवैधानिक संस्था की जिम्मेदारी दी थी।
नामधारी के खिलाफ तथ्य सामने आने के बाद से सत्ताधारी कांग्रेस ने भी उन्हें पद से तुरंत हटाये जाने की मांग उठायी थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 20, 2012, 21:01