Last Updated: Friday, December 23, 2011, 09:13
भुवनेश्वर : पोस्को परियोजना स्थल पर संघर्ष के सिलसिले में एक निर्माण कंपनी के कर्मचारी को शुक्रवार को छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया। यह कंपनी बंदरगाह कस्बे को प्रस्तावित पोस्को स्टील संयंत्र से जोड़ने वाली विवादास्पद तटीय सड़क का निर्माण कर रही है।
पुलिस ने बताया कि 14 दिसंबर को हिंसा के नौ दिन बीत जाने के बाद ओडिशा के एक पुलिस दल ने पारादीप परिवहन कंपनी के एक कर्मचारी शारखेल को आज सुबह छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक होटल से पकड़ लिया। इस हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और 25 अन्य घायल हो गये थे। इस ताजा गिरफ्तारी के बाद इस हिंसा के संबंध में गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या बढ़कर छह हो गई है।
पुलिस ने बताया कि शारखेल को ओडिशा लाए जाने के लिए कदम उठाए गए हैं। शारखेल के खिलाफ 14 दिसंबर के संघर्ष के सिलसिले में एक आरोपी के रूप में कुजंग पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 23, 2011, 14:43