Last Updated: Thursday, June 28, 2012, 20:11
ज़ी न्यूज ब्यूरोअहमदाबाद : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ पोस्टर युद्ध खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। हालांकि इस बार के पोस्टरों में संजय जोशी का जिक्र नहीं है, लेकिन इस बार पोस्टर में मोदी को जुल्मी सास के तौर पर पेश किया गया है। ये पोस्टर राजकोट में मेयर के घर के बाहर और शहर के अन्य जगहों पर चिपकाए गए हैं। पोस्टरों में मोदी पर कई तरह के गंभीर आरोप भी लगाए गए हैं।
राजकोट में लगाए गए इन पोस्टरों में एक ओर मोदी हैं तो दूसरी तरफ अभिनेत्री शशिकला और ललिता पवार की तस्वीरें हैं। शशिकला और ललिता पवार अपने जमाने में बहुओं को सताने वाली किरदारों को लेकर खूब लोकप्रिय रही हैं। उसी तर्ज पर इन पोस्टरों में मोदी को इन दोनों से भी ज्यादा जुल्म करने वाली सास के तौर पर पेश किया गया है।
गुजराती भाषा में छपे इन पोस्टरों पर लिखा गया है, `मोदी ने केशू भाई और शंकर सिंह वाघेला को लड़वाया। मोदी ने भाजपा में आपसी लड़ाई करवाई। अब मोदी प्रधानमंत्री बनने के लिए एनडीए को भी लड़वा रहे हैं। अब बोलो है न मोदी खतरनाक सास।`
First Published: Thursday, June 28, 2012, 20:11