प्रणब के दौरे के विरोध में बंद का आंशिक असर

प्रणब के दौरे के विरोध में बंद का आंशिक असर


श्रीनगर : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के जम्मू एवं कश्मीर दौरे के विरोध में अलगाववादी नेता सैय्यद अली गिलानी के आह्वान पर गुरुवार को बंद का घाटी में आंशिक असर देखने को मिला। दुकानें, स्कूल तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठान हालांकि बंद रहे, सड़कों पर वाहन भी कम दिखे, लेकिन सरकारी कार्यालयों, बैंकों और डाकघरों में कामकाज सामान्य तौर पर हुआ। घाटी के कुछ दूरदराज के इलाकों में मुख्य बाजार भी बंद रहे। इन इलाकों में हालांकि कई दुकानें बंद रहीं।

पुलिस एवं अर्धसैनिक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात किए गए, ताकि राष्ट्रपति की यात्रा के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। अब तक राज्य के किसी भी हिस्से से अप्रिय वारदात की सूचना नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 27, 2012, 12:54

comments powered by Disqus