प्रणव की सीट से अभिजीत बनेंगे प्रत्याशी

प्रणव की सीट से अभिजीत बनेंगे प्रत्याशी

कोलकाता : प्रणव मुखर्जी के राष्ट्रपति बनने के बाद पश्चिम बंगाल में उनके द्वारा खाली की गई जंगीपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस कार्यकर्ता उनके पुत्र अभिजीत को पार्टी का उम्मीदवार बनाना चाहती है। इस सीट पर 10 अक्तूबर को उपचुनाव होना है।

पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य ने यहां बताया, ‘बड़ी तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता इस बात के पक्ष में हैं कि पार्टी आलाकमान जांगीपुर से अभिजीत को उम्मीदवार बनाए।’ उन्होंने कहा कि इस बात से दिल्ली में पार्टी आलाकमान को अवगत करा दिया जाएगा। गौरतलब है कि प्रणव मुखर्जी ने मुर्शिदाबाद जिले में इस सीट पर 2004 और 2009 में जीत हासिल की थी।

तृणमूल कांग्रेस महासचिव एवं रेल मंत्री मुकुल रॉय से जब यह पूछा गया कि क्या वह अभिजीत की उम्मीदवारी का समर्थन करेंगे, उन्होंने कहा, ‘हम अभी तक संप्रग में हैं। लोकसभा और विधानसभा चुनावों की सूरत में दोनों ही पार्टियां एकजुट रही है। लेकिन यह एक राजनीतिक फैसला है और हमने अभी तक इस बारे में पार्टी में चर्चा नहीं की है।’ इस बीच, वाम मोर्चा के अध्यक्ष विमान बोस ने संवाददाताओं को बताया कि मुर्शिदाबाद में माकपा नेता मुजफ्फर हुसैन इस सीट पर वाम मोर्चा के उम्मीदवार होंगे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 8, 2012, 18:52

comments powered by Disqus