प्रदर्शनकारियों ने मांगा अंतरराष्ट्रीय समुदाय से समर्थन

प्रदर्शनकारियों ने मांगा अंतरराष्ट्रीय समुदाय से समर्थन

प्रदर्शनकारियों ने मांगा अंतरराष्ट्रीय समुदाय से समर्थनचेन्नई: कुडनकुलम परमाणु बिजली संयंत्र के खिलाफ अभियान को वैश्विक स्तर पर ले जाते हुए परमाणु विरोधी कार्यकर्ताओं ने परियोजना को बंद कराने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मदद मांगी है और दुनिया को ‘परमाणु मुक्त’ बनाने को कहा है।

नयी दिल्ली और यहां पर विभिन्न विदेशी मिशनों को भेजे पत्र में पीपुल्स मूवमेंट अगेंस्ट न्यूक्लियर एनर्जी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण विनाश के जवाब में भले ही वैश्विक परमाणु उद्योग परमाणु शक्ति को बढावा देने की कोशिश कर रहा हो पर वैश्विक समुदाय को पता है कि परमाणु कचरे के साथ विषली धरती प्रदूषित हवा का जवाब नहीं हो सकती।

पीएमएएनई के संयोजक एसपी उदयकुमार ने कहा कि हमें कोई हक नहीं है कि वर्तमान जरूरतों के लिए अपने भविष्य को खतरे में डाले। उन्होंने कहा कई देश जो अब तक परमाणु बिजली पर पूरी तरह से भरोसा कर रहे थे ,उन्होंने अब इससे दूर रहने का फैसला किया है। (एजेंसी)


First Published: Wednesday, October 31, 2012, 14:36

comments powered by Disqus