Last Updated: Sunday, September 8, 2013, 14:52

ग्वालियर : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के अधीन काम करने की इच्छा जताए जाने संबंधी बयान को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री पद की गरिमा के खिलाफ बताया है।
जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान शनिवार की रात को ग्वालियर में आयोजित सभा में चैहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कांग्रेस के कार्यकर्ता नहीं है, बल्कि देश के प्रधानमंत्री हैं। राहुल गांधी के नेतृत्व में काम करने की बात कहकर उन्होंने प्रधानमंत्री पद की गरिमा गिराई है, लिहाजा उन्हें प्रधानमंत्री के पद पर नहीं रहना चाहिए।
चौहान ने आगे कहा कि वे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का विशेष आदर करते थे, मगर इस बयान से उनकी भावना को ठेस पहुंची है। राहुल गांधी कांग्रेस के पदाधिकारी हैं और उनके नेतत्व में काम करने की बात कहकर प्रधानमंत्री ने पद की गरिमा गिराई है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 8, 2013, 14:51