प्रधानमंत्री पद का कभी सपना नहीं देखा : उमर

प्रधानमंत्री पद का कभी सपना नहीं देखा : उमर

जम्मू : जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा कि उन्होंने कभी प्रधानमंत्री पद का सपना नहीं देखा है। उन्होंने कहा कि उनका राजनैतिक एजेंडा कुर्सी पाने का नहीं बल्कि जम्मू कश्मीर की जनता की सेवा करने का है।

उमर ने यहां कहा, ‘मैंने कभी प्रधानमंत्री पद का सपना नहीं देखा है। अगर मैं सर्वश्रेष्ठ संभव तरीके से जम्मू कश्मीर की जनता की सेवा करता हूं , तो यह मेरे लिए सबसे बड़ी बात होगी।’

उमर ने कहा, ‘इस कतार में कई लोग हैं।’ वह यहां एक कार्यक्रम में देश का प्रधानमंत्री बनने पर अपनी भूमिका के संबंध में एक छात्र द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘पहली बात जम्मू कश्मीर की जनता ने मुझे उनकी सेवा करने का मौका दिया है और मेरा प्रयास सर्वश्रेष्ठ संभव तरीके से उनकी सेवा करने का होगा।’ विशेष राज्य के तौर पर जम्मू कश्मीर का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, ‘कोई भी किसी अन्य राज्य में क्या हो रहा है उसके बारे में जवाब नहीं मांग कर रहा है। जम्मू कश्मीर की स्थिति के बारे में पूछा जा रहा है-राज्य में शांति है या नहीं।’

उन्होंने कहा, ‘मेरा प्रयास लोगों की सेवा करना है और राज्य को शांति, खुशहाली और विकास की ओर ले जाना है।’ (एजेंसी)

First Published: Monday, September 16, 2013, 20:06

comments powered by Disqus