Last Updated: Saturday, August 4, 2012, 22:11
मालदा (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में एक आवासीय स्कूल के प्रधानाचार्य के खिलाफ छात्राओं ने शिकायत की है कि उन्होंने लड़कियों के साथ अभद्र व्यवहार किया और उन्हें शराब पीने के लिए दी गयी। पुलिस शिकायत की जांच कर रही है।
पुलिस सूत्रों ने आज बजाया कि अंग्रेजी माध्यम के नाजीपुर एस एस प्वाइंट रेसिडेंशियल स्कूल के तीन छात्राओं ने कलियाचक थाने में प्रधानाचार्य के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी।
सूत्रों ने कहा कि उन लड़कियों में से एक ने अपने घर वालों को बताया कि प्रधानाचार्य ने छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार किया, गाली गलौच की और उन्हें पीने के लिए शराब दी।
सामाजिक कल्याण मंत्री साबित्री मित्रा ने मालदा के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को शिकायतों की जांच करने को कहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे कथित आचरण को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 4, 2012, 22:11