Last Updated: Wednesday, December 19, 2012, 15:08

पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने बुधवार को कहा कि राज्य के प्रशासन में निचले स्तर पर भ्रष्टाचार अब भी बरकरार है, हालांकि इसमें 50 प्रतिशत की कमी आई है। राज्य की राजधानी में गोवा मुक्ति दिवस रैली को सम्बोधित करते हुए पर्रिकर ने कहा कि अदालतों ने खनन पर जो प्रतिबंध लगाए हैं, उससे राज्य के सकल घरेलू उत्पाद को 20 से 30 प्रतिशत का नुकसान हुआ है।
उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि भ्रष्टाचार जारी है, लेकिन मैं कह सकता हूं कि इसमें 50 प्रतिशत की कमी आई है। निचले स्तर पर भ्रष्टाचार जारी है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता पर्रिकर ने जब इस साल मार्च में राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ-ग्रहण किया था तो उन्होंने वादा किया था कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेगी।
पर्रिकर ने भरोसा जताया कि वह 80 से 90 प्रतिशत तक भ्रष्टाचार समाप्त करने की स्थिति में होंगे। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा खनन पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद राज्य के जीडीपी को तीन अरब डॉलर का नुकसान हुआ है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 19, 2012, 15:08