Last Updated: Thursday, April 25, 2013, 10:12
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली की पॉश कॉलोनी मधुबन में गुरुवार तड़के एक रिटायर्ड जज के घर घुसकर बदमाशों ने लाखों की लूटपाट की। विरोध करने पर लुटेरों ने पूर्व जज के बेटे की हत्या भी कर दी। बताया जाता है कि लुटेरों ने घर के सभी सदस्यों को बंधक बना लिया था।
गुरुवार तड़के 7-8 बदमाश कॉलोनी में घुसे और कड़कड़डूमा कोर्ट के रिटायर्ड जज के मधुवन कॉलोनी स्थित घर की खिड़की का शीशा तोड़कर अंदर घुस गए। उसके बाद पूरे परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट की। अपराधियों ने लूट के दौरान विरोध करने पर पूर्व जज के बेटे की हत्या भी कर दी। युवक को लुटेरों ने चादर से कसकर बांध दिया था जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। बदमाश घर से करीब 25 हजार से अधिक की नकदी और लाखों के जेवरात लूटकर फरार हो गए।
First Published: Thursday, April 25, 2013, 10:12