Last Updated: Friday, August 17, 2012, 15:42
भोपाल: आरटीआई कार्यकर्ता शहला के पिता सुल्तान मसूद ने इन दावों को सिरे से खारिज किया कि उनकी पुत्री की हत्या कथित प्रेम त्रिकोण के कारण की गई। उन्होंने इस अपराध में बड़ी साजिश का अंदेशा जताया।
सुल्तान ने शहला की मौत की पहली बरसी पर कल शाम बताया, ‘प्रेम त्रिकोण (जिसमें शहला, भाजपा विधायक ध्रुव नारायण सिंह और एक आरोपी जाहिदा परवेज कथित रूप से शामिल थे) की बात मेरे ख्याल से पूरी तरह गलत है।
शहला की पिछले साल 16 अगस्त को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह भोपाल के आलीशान इलाके कोह-ए-फिजा में अपने मकान के बाहर अपनी कार में बैठी थी।
सीबीआई ने अब तक जाहिदा, उसकी करीबी हमराज सबा फारूकी और कथित हत्यारों इरफान अली, ताबिश और शकिब डेंजर को गिरफ्तार किया है। मामले की सुनवाई इंदौर की एक अदालत में चल रही है।
उन्होंने कहा कि अपनी मौत से दो साल पहले से शहला अपना अधिकांश समय नयी दिल्ली में बिताया करती थी और भोपाल कभी कभी अपने आरटीआई के काम से ही आती थी। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 17, 2012, 15:42